15 अगस्त से योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होनेवाली चौथी राष्ट्रीय फेडरेशन योग स्पोर्ट्स कप के लिए झारखंड के 29 प्रतिभागी चयनित किए गए हैं। झारखंड की ओर से सीनियर, जूनियर व सबजूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 29 योग प्रतिभागियों को चयन विभिन्न आयु वर्गो में किया गया है। फेडरेशन कप का आयोजन 15, 16, 22, 23, 29 व 30 अगस्त को होना है। प्रतियोगिता सात आयु वर्गो में होगी। जिसमें 8 से 10, 10 से 14, 14 से 18, 18 से 25, 25 से 35, 35 से ऊपर तथा प्रोफेशनल (बालक-बालिका/ महिला-पुरुष) वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन होना है।
झारखंड के चयनित प्रतिभागी
राहुल मलाकार, सलोनी कुमारी, पूजा कुमारी, शंकर कुमार राणा, अनमोल राज, शौर्य झा, आयुष नाग, तनिषा, अभिलाशा साहु, ऋषिका दास, सुस्मित दास गुप्ता, अमित कुमार, सहाब कुमार, प्रिंस कुमार, प्रियांशु भावेल, श्रेया सिंह, भार्गवी मंडल, श्रेया भट्टाचार्य, दीपिका कुमारी, पदमा कुमारी, त्रियाशा, अभिषेक डे, रोहित कुमार, विशाल कुमार सोनी, अनुष्का कर्मकार, अंकिता शर्मा, अंजु दत्ता, इंदु कुमारी महतो व कुमारी सृजन.
समय, काल व परिस्थितियों के अनुसार ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन ही सबसे बेहतर विकल्प है, जिसका चयन योग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया है। महामारी के दौरान तकनीक के सहयोग से ही प्रतियोगिता का आयोजन संभव है।
आशोक कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष, योग फेडरेशन ऑफ इंडिया
कोविड-19 महामारी को लेकर ऑनलाइन राष्ट्रीय योग चैम्पियनशिप के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद फेडरेशन ने निर्णय लिया कि चौथी राष्ट्रीय फेडरेशन योग स्पोर्ट्स कप का आयोजन ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया।
संजय कुमार झा, महासचिव, योग फेडरेशन ऑफ इंडिया