sportsjharkhand.com टीम
रांची
हरमू मैदान में मंगलवार की शाम फ्लड लाइट की रौशनी में खेले गए परमवीर अल्बर्ट एक्का फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फुटबॉल क्लब कांके अकादमी की टीम चैंपियन बनी। टाई ब्रेकर तक चले रोमांचक खिताबी मुकाबले में कांके ने पिपरटोली की टीम को टाईब्रेकर में 4-2 से हराया। विजेता टीम को 31000 रुपये नकद और विजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इससे पहले फाइनल मैच के उद्घाटन के समय हरमू मैदान में चेंजिंग रूम सह शौचालय निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय विधायक नवीन जायसवाल ने किया।