sportsjharkhand.com टीम
रांची
घरैलू क्रिकेट और IPL में शानदार प्रदर्शन की बदौलत झारखंड के ईशान किशन व शाहबाज़ नदीम दक्षिण अफ्रीका जानेवाली इंडिया ए टीम में शामिल किये गए हैं। दक्षिण अफ्रीका में जुलाई-अगस्त में त्रिकोणीय वनडे सीरीज के अलावा 2 टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं। दौरे का आगाज़ 25 जुलाई को होगा जब इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भिड़ेगी। त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल 8 अगस्त को होगा। टीम 12 से 15 और जबकि 19 से 22 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलेगी। 15 सदस्यीय टीम के कप्तान करुण नायर बनाये गए हैं। झारखंड से दो खिलाड़ियों के चयन पर JSCA अध्यक्ष कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष असीम सिंह, अजयनाथ शाहदेव व सचिव देवाशीष उर्फ पिंटू दा समेत तमाम पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।