sportsjharkhand.com टीम
रांची
झारखंड ओलंपिक संघ (JOA) के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष आर के आनंद का अध्यक्ष बनना तय हो गया है। शिवेंद्र दुबे JOA के नए कोषाध्यक्ष होंगे। अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए भी एक-एक नामांकन पत्र ही दाखिल हुआ है। संघ के गठन से लेकर अब तक कोषाध्यक्ष रहे मधुकांत पाठक ने वरीय उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। मधुकांत के अलावा हरभजन सिंह, गुलाम रब्बानी, बी एन मिश्र, जुबैर अहमद और अनिल जायसवाल ने भी वरीय उपाध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके अलावा एडिशनल सेक्रेटरी के भी के के सिंह और वसीम हाशमी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। कूल मिलाकर लगभग 40-45 नामांकन पत्र दाखिल किए जाने कि सूचना मिल रही है। बुधवार को नामांकन पत्र की जांच होगी और शुक्रवार तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
महासचिव पद पर दिख रहे चुनाव के आसार
इस बार चुनाव के पहले से ही महासचिव पद हॉट केक बना हुआ था। महासचिव पद पर एस एम हाशमी और विशाल शर्मा के बीच चुनाव के आसार नजर आ रहे हैं। पहले इसी पद के लिए मधुकांत पाठक भी जोर लगाए हुए थे। अगर नामांकन जांच में दोनों उम्मीदवार खरे उतरते हैं तो गुरुवार की शाम तक तय हो जाएगा कि इस पद के लिए चुनाव होंगे या नही। वैसे विश्वस्त सूत्रों से sportsjharkhand.com को सूचना मिली है कि हाशमी के नामांकन पत्र को JOA के नए संविधान के अनुसार चुनौती देने की रणनीति बनाई जा रही है।