किसी जमाने में रणजी क्रिकेटरों से सजी रहनेवाली CMPDI की टीम में चयन का पैमाना अब बदल गया है। अब क्रिकेट टीम में चयन के लिए बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी व क्षेत्ररक्षण में निपुणता की जरूरत नही। बल्कि जमीन के धंधे में शामिल चयनकर्ताओं की जमीन उनकी शर्तों पर खरीदें और टीम में जगह सुनिश्चित करें। हाल ही में सम्पन्न कोल इंडिया अंतर कोल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए CMPDI की टीम चयन के दौरान ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 27 नवंबर को CMPDI टीम का चयन था। एक सलामी बल्लेबाज का चयन उसके प्रदर्शन के आधार पर फाइनल था। सभी चयनकर्ता एकमत थे लेकिन एक पूर्व रणजी क्रिकेटर जो चयनकर्ता/कोच/मैनेजर की भूमिका में थे, उन्होंने इस बल्लेबाज की जोरदार मुख़ालफ़त की। नतीजा पिछले कई वर्षों से CMPDI की टीम का हिस्सा रहा वो सलामी बल्लेबाज टीम से बाहर कर दिया गया। पता हो कि CMPDI में कार्यरत ये बल्लेबाज पिछले कई वर्षों से लगातार रांची में सुपर डिवीज़न व A डिवीज़न क्रिकेट लीग का सफलतापूर्वक हिस्सा रहा है।