sportsjharkhand.com टीम
रांची
9 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में JSCA के सदस्यों ने जिन्हें अपना अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव बताया था, आज उनमे से (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव ) कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड टीम के स्टेडियम दौरे/मुआयने के दौरान नज़र नहीं आया। पिछले छह वर्षों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि JSCA के वरीय पदाधिकारी इस तरह के दौरे के बाद अगली सुबह समाचार पत्रों में अपनी तस्वीर नहीं देख पाएंगे। विस्वास ना हो तो इन तस्वीरों को गौर से देखें। चाहे ICC की ओर से डेविड बून का दौरा रहा हो चाहे ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ वन डे से पहले बोर्ड सदस्यों का दौरा। अध्यक्ष, सचिव और उपाध्यक्ष हमेशा मौजूद रहे हैं। इस तरह के दौरों के बाद JSCA की ओर से ज़ारी होनेवाली प्रेस विज्ञप्तियों और तस्वीरों में छाए रहने वाले चेहरे गायब हो गए हैं। दौरे के दौरान गुरुवार को JSCA के पेड स्टाफ ही ज्यादा नज़र आये। कारण SC के डंडे का भय रहा या कुछ और पता नहीं लेकिन एक बात तय है कि JSCA के सदस्यों के दावों की पोल खुद पूर्व पदाधिकारी ही खोल रहे हैं।