अरगोड़ा फुटबॉल क्लब गेतलसूद मैदान में खेली जा रही 13वीं अखिल भारतीय चौंपियंस ट्राफी फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी। मंगलवार को खेले गये बेहद रोमांचक मुकाबले में अरगोड़ा ने कांके फुटबल अकादमी को 3-2 से हराया। मैच के 26वें मिनट में अरगोड़ा के डेविड ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 31 वें मिनट में पेनाल्टी से गोल कर मादी गाड़ी ने कांके को बराबरी पर ला दिया। पहला हाफ तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने काफी तेज खेल दिखाया। अरगोड़ा के स्टार स्ट्राइकर सोहराई ने 45वें मिनट में गोल का अपनी टीम को फिर से बढ़ दिला दी। कांके के बिटू ने 51वें मिनट में गोल का मुकाबला 2-2 का कर दिया। अंतिम दस मिनट में मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। 72वें मिनट में सोहराई ने लगभग 30 गज की दूरी से शानदार गोलकर अपनी टीम को विजयी दिला दी।