sportsjharkhand.com टीम
सिमडेगा/रांची
खुले में शौच से मुक्ति के लिए अब खेल की लोकप्रियता का भी सहारा लिया जा रहा है। सिमडेगा में रविवार को गड्ढा खोदो अभियान के तहत सभी 8 प्रखंडों में आयोजित होने वाली खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत माइकल किंडो स्टेडियम, कुरडेग में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने की। जिला जल एवम स्वच्छता समिति सिमडेगा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच से मुक्ति के लिए सभी घरों में पक्के शौचालय का निर्माण हो। इस प्रतियोगिता के माध्यम से शौचालयों के निर्माण के लिए आगामी 20 से 27 अगस्त तक गड्ढा खोदो अभियान को सफल बनाना है। जिसके तहत शौचालय निर्माण के लिए स्वयं गड्ढा खोदना है, ताकि शौचालय का निर्माण समय सीमा के अंदर पूर्ण हो सके।
स्वच्छ सिमडेगा.. साफ सिमडेगा के लिए दिसंबर तक इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे। फुटबॉल और हॉकी सिमडेगा में काफी लोकप्रिय है, हम इसकी लोकप्रियता का फायदा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए कर रहे हैं।
मंजूनाथ भजंत्री, उपायुक्त, सिमडेगा