sportsjharkhand.com टीम
रांची
एसएम हाशमी द्वारा 27 मई को हुए JOA चुनाव के दौरान बरती गयी अनियमितताओं को लेकर शुक्रवार को रांची सिविल कोर्ट में दायर टाइटल सूट संख्या 574/2017 को अदालत ने स्वीकार करते हुए संबंधित सभी पक्षों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। और मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 नवंबर का तारीख मुकर्रर की है। पता हो कि उक्त चुनाव में JOA के इतिहास में पहली बार चुनाव की नौबत आयी थी और उसमें महासचिव पद के उम्मीदवार एसएम हाशमी को मुंह की खानी पड़ी थी। तभी से यह तय हो गया था कि 16 सालों तक JOA में आरके आनंद-एसएम हाशमी-मधुकांत पाठक का याराना टूटने के बाद कोई ना कोई नया गुल जरूर खिलेगा। पहले गुल के रूप में अदालत की देहरी है, आगे-आगे देखिए होता है क्या ?