sportsjharkhand.com टीम
रांची
राजधानी में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस (6 अप्रैल) पर स्पोर्ट्स क्विज़ और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मोरहाबादी के बिरसा स्टेडियम में आयोजित क्विज़ में 116 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमे साई के एथलिट विकास राज विजेता बने जबकि छोटू मंडल दूसरे और निशांत तीसरे स्थान पर रहे। IPCA सचिव सरोजनी लकड़ा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जयदीप सरकार, शिवेंद्र दूबे, सुनील कुमार और ज्ञान सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
दूसरी ओर मोरहाबादी मैदान में रांची में बसे पलामू के पूर्व खिलाड़ियों ने भी अनोखे अंदाज में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। खिलाड़ियों ने 5-5 ओवर के फटाफट क्रिकेट के बाद पारंपरिक भारतीय फ़ास्ट फ़ूड जलेबी का भी लुत्फ उठाया। मैच में टीम बी ने मैच जीता। रांची के ट्रैफिक एस पी संजय रंजन सिंह सबसे ज्यादा रन बनाए जबकि संजय चौबे ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इस अवसर पर रथिन भाद्रा, राजेश सिंह, अमित कुमार, जीतेन्द्र, डॉ अरविंद, विक्की, रंजन, विक्की आदि खिलाड़ियों ने भी मैच और जलेबी का लुत्फ उठाया।